live
S M L

जब राज कपूर ने जीनत अमान को दिया था सोने का सिक्का

जीनत अमान के अभिनय से खुश होकर राज कपूर ने दिया था सोने का सिक्का

Updated On: Feb 23, 2017 11:56 AM IST

Bhasha

0
जब राज कपूर ने जीनत अमान को दिया था सोने का सिक्का

अभिनेत्री जीनत अमान ने बताया है कि मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर ने जब उन्हें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के लिए साइन किया तो उन्हें सोने के सिक्के दिए थे.

आने वाले एक टीवी कार्यक्रम ‘माई लाइफ माई स्टोरी’ के एक कार्यक्रम के दौरान जीनत ने बताया कि कैसे 1978 में एक लुक टेस्ट के जरिए उन्हें एक हिट फिल्म मिल गयी थी और साथ ही राजकपूर उनकी एक्टिंग से बहुत खुश हो गए.

अभिनेत्री ने बताया, ‘मुझे ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ फिल्म में रूपा का किरदार मिला. तब राजकपूर ने मुझे रूपा लुक टेस्ट के दौरान देखा और वे बहुत खुश हुए. उन्होंने मेरे किरदार को लेकर मेरी दीवानगी की तारीफ की. उन्होंने मुझे सोने के सिक्के दिए और फिल्म के लिए मुझे साइन किया.’

शनिवार को जी क्लासिक पर प्रदर्शित होने वाले टीवी कार्यक्रम में जीनत अमान ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर, सह कलाकारों और सफर का भी जिक्र किया.

माई लाइफ माई स्टोरी’ वीकली इंटरव्यू प्रोग्राम है, जिसमें हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अपनी निजी जिंदगी की जानकारियां देते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi