live
S M L

राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर आज करने वाले हैं अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी

दोनों की सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

Updated On: Jan 23, 2019 10:57 AM IST

Arbind Verma

0
राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर आज करने वाले हैं अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी

बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर आज ही अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी करने वाले हैं. 22 और 23 जनवरी को इन दोनों की शादी से पहले की रस्में हुईं, जिसमें हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में शामिल हैं. दोनों की सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

प्रतीक बब्बर करने वाले हैं शादी

राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर आज अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इन दोनों के सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जो वायरल हो रही हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि, सान्या एक राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. राज बब्बर की ही तरह सान्या के पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी के लीडर हैं. ये जानकारी सामने आ रही है कि आज होने वाली शादी में कई वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है.

Prateik Babbar Marriage

Prateik Babbar Sanya Sagar-2-2-607x1024

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक बब्बर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रतीक बब्बर, राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं. स्मिता पाटिल, राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं. प्रतीक बब्बर के जन्म के कुछ ही दिनों बाद स्मिता पाटिल का देहांत हो गया था.

Prateik Babbar Sanya Sagar-3-576x1024

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi