live
S M L

Video: बिना रसीद के काला धन रखने वालों को चेतावनी है ‘रेड’ का ये न्यू सॉन्ग  

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का नया गाना मेकर्स ने किया रिलीज

Updated On: Mar 06, 2018 02:18 PM IST

Akash Jaiswal

0
Video: बिना रसीद के काला धन रखने वालों को चेतावनी है ‘रेड’ का ये न्यू सॉन्ग  

अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की आनेवाली फिल्म ‘रेड’ का नया गाना ‘ब्लैक जमा है’ मेकर्स ने रिलीज किया है. फिल्म का ये गाना बेहद दमदार है और साथ ही ये वार्निंग है उन लोगों को जो बिना रसीद के काला धन अपने पास छुपाकर बैठे हैं.

अजय देवगन बने सख्त मिजाजी आयकर ऑफिसर

इस फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार, अजय शहर के सबसे जाने माने हस्ती यानी की सौरभ शुक्ला के घर रेड करते हैं. इस गाने के लिरिक्स और इसमें दिखाए गए दमदार डायलॉग्स इसे और भी खास बनाते हैं. फिल्म के सॉन्ग में अजय सौरभ को चेतावनी दे रहे हैं कि वो उनका छुपाया हुआ काला धन जब्त किए बिना नहीं जाएंगे.

इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया और इसके बोल इंद्रनील ने लिखे हैं. फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है.

एक बार फिर दिखी अजय-इलियाना की केमिस्ट्री

अजय और इलियाना फिल्म ‘बादशाहो’ में रोमांस करते नजर आ चुके हैं. उस फिल्म से नुसरत फतेह अली खान के सॉन्ग ‘मेरे रश्के कमर’ का रीक्रिएटेड वर्जन काफी हिट हुआ था. अब इस फिल्म में एक बार फिर ये दोनों एक साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. मजे की बात ये है कि इस फिल्म में भी नुसरत फतेह अली खान के सॉन्ग ‘सानु एक पल चैन ना आवे’ को रीक्रिएट किया गया है. राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ये फिल्म 16 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi