live
S M L

अब अजय देवगन मारेंगे ‘रेड’, नया पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चुका है

Updated On: Feb 17, 2018 05:43 PM IST

Arbind Verma

0
अब अजय देवगन मारेंगे ‘रेड’, नया पोस्टर हुआ रिलीज

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में अजय काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में ‘रेड’ के नीचे लिखा है हीरो हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते. इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है.

रेड का नया पोस्टर हुआ रिलीज

अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में अजय देवगन काफी दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. 16 मार्च को आने वाली इस फिल्म के पोस्टर में टाइटल के नीचे कैप्शन में लिखा है कि, ‘हीरो हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते’. अजय देवगन की इस फिल्म के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

फिल्म का ट्रेलर हो चुका है रिलीज

इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. अजय के साथ इस फिल्म में इलियाना डी क्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है राजकुमार गुप्ता ने. इलियाना की ये अजय के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले इलियाना और अजय ‘बादशाहो’ में एक साथ नजर आ चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi