live
S M L

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स : कितना चलेगा सिर्फ बोल्ड अदाओं से कॉन्टेंट बेचने का फार्मूला ?

टीजर में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बिकनी में दिखाई दे रही हैं

Updated On: Sep 12, 2017 09:14 PM IST

Rajni Ashish

0
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स : कितना चलेगा सिर्फ बोल्ड अदाओं से कॉन्टेंट बेचने का फार्मूला ?

एकता कपूर अपनी हिट फिल्म 'रागिनी एमएमएस' की तर्ज पर वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' लेकर आ रही हैं जो आजकल काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज के पोस्टर ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली थी अब शो का टीजर लॉन्च किया गया है. ये टीजर पोस्टर से भी बोल्ड नजर आ रहा है. टीजर में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा का बेहद ही बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है.

Ragini MMS Returns

इससे पहले रागिनी एमएमएस पर बनी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाम कमा चुकी हैं. इसके टीजर में पिछली दो फिल्मों का जिक्र भी किया गया है. पहली सीरीज में राजकुमार राव और कैनाज मोटीवाला नजर आए थे, इसके बाद 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोनी दिखी थीं. इन दोनों को ही टीजर में दिखाया गया है. ये टीजर 40 सेकंड का है, जिसमें करिश्मा बेहद बोल्ड अंदाज में दिखती हैं. यह भी बताया जाता है कि ट्रेलर 14 सितंबर को रिलीज होने वाला है.

रागिनी सीरीज की फिल्मों में बोल्ड कॉन्टेंट डालकर एकता कपूर ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया था. इस बार तो वेब सीरीज की बारी है जहां सेंसरशिप भी नहीं होता ऐसे में एकता इस शो में जमकर हॉट सीन्स का इस्तेमाल करेंगी ताकि ये वेब सीरीज फिल्मों की पॉपुलैरिटी को भी पीछे छोड़ दे.

यहां नीचे देखिये 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' का टीजर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi