शाहरुख खान की नई फिल्म रईस का ट्रेलर कुछ घंटो में सामने आने वाला है और इसको लेकर उत्सुकता चरम पर है. वैसे मंगलवार को कुछ खास पत्रकारों को रईस का ट्रेलर दिखाया गया. बॉलीवुडहंगामा के मुताबिक, इस मौके पर फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया और शाहरुख खान मौजूद थे. दोनों ने पत्रकारों से फिल्म के बारे में बात भी की. खबर के मुताबिक पत्रकारों ने रईस के ट्रेलक को काफी पसंद किया है.
ट्रेलर देखने वाले कुछ लोगों ने ट्वीट करके शाहरुख और राहुल की तारीफ भी की है.
Thanks @rohitkhilnani am glad u came and liked the trailer too. Have a good one. https://t.co/t96eyRhHgR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 6 दिसंबर 2016
Even just to watch @Nawazuddin_S without the face off bits is awesome. He is awesome. Thanks for coming. https://t.co/LESC1Kavf5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 6 दिसंबर 2016
ट्रेलर में शाहरुख खान के कूल लुक को काफी तारीफ मिल रही है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ उनके दृश्यों को भी काफी वाहवाही मिली है. खबर के मुताबिक, यह शाहरुख के करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक हो सकता है. वैसे भी हाल के कुछ फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के बाद किंग खान को एक शानदार भूमिका की जरूरत है. ट्रेलर में माहिरा खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. प्रोमो में सनी लियोनी को झलक भी दिखती है.
ये भी पढ़ें: रईस की शूटिंग में शाहरुख ने पहना माता-पिता की तस्वीर वाला 'लॉकेट'
शाहरुख फैंस ने अगर आपने हाल फिलहाल में उनकी शर्ट पर 'बैटरी' देखा होगा तो इस ट्रेलर को देखकर उन्हें इसका कारण पता चल जाएगा. फिल्म में राहुल ढोलकिया, हरित मेहता, नीरज शुक्ला और आशीष वाशी ने डायलॉग्स हैं. 'गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे' और 'सबूत ले आइए और ले जाइए... रईस हाजिर है' जैसे डायलॉग्स काफी लोकप्रिय होने वाले हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इससे पहले शाहरुख खान ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है.
Aaj Raees ka naya poster dekho… kal trailer dekhne ko milega! Ab #ApnaTimeShuru pic.twitter.com/D0p8ivqtHE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 6 दिसंबर 2016
रईस का टीजर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.