live
S M L

रईस ट्रेलर: शाहरुख खान ने रिलीज किया फिल्म का ट्रेलर

रईस ट्रेलर में शाहरुख खान के कूल लुक को काफी तारीफ मिल रही है.

Updated On: Dec 07, 2016 12:48 PM IST

Pawas Kumar

0
रईस ट्रेलर: शाहरुख खान ने रिलीज किया फिल्म का ट्रेलर

शाहरुख खान की नई फिल्म रईस का ट्रेलर आ गया है. शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान की फिल्म का निर्दशन राहुल ढोलकिया ने किया है. ट्रेलर में शाहरुख खान के कूल लुक को काफी तारीफ मिल रही है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ उनके दृश्यों को भी काफी वाहवाही मिली है.

यह शाहरुख के करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक हो सकता है. वैसे भी हाल के कुछ फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के बाद किंग खान को एक शानदार भूमिका की जरूरत है. ट्रेलर में माहिरा खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. प्रोमो में सनी लियोनी को झलक भी दिखती है.

शाहरुख फैंस ने अगर आपने हाल फिलहाल में उनकी शर्ट पर 'बैटरी' देखा होगा तो इस ट्रेलर को देखकर उन्हें इसका कारण पता चल जाएगा. फिल्म में राहुल ढोलकिया, हरित मेहता, नीरज शुक्ला और आशीष वाशी ने डायलॉग्स हैं. 'गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे' और 'सबूत ले आइए और ले जाइए... रईस हाजिर है' जैसे डायलॉग्स काफी लोकप्रिय होने वाले हैं.

रईस का ट्रेलर एकसाथ कई शहरों में रिलीज किया गया. रिलीज से पहले शाहरुख ने फैंस से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने देश के कई शहरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. कई सिनेमाघरों में फैंस को बुलाकर ट्रेलर दिखाया गया. शाहरुख ने मुंबई से इन सभी फैंस के बातचीत की.

इससे पहले मंगलवार को कुछ खास पत्रकारों को रईस का ट्रेलर दिखाया गया. बॉलीवुडहंगामा के मुताबिक, इस मौके पर फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया और शाहरुख खान मौजूद थे. दोनों ने पत्रकारों से फिल्म के बारे में बात भी की. खबर के मुताबिक पत्रकारों ने रईस के ट्रेलर को काफी पसंद किया है.

ये भी पढ़ें: रईस की शूटिंग में शाहरुख ने पहना माता-पिता की तस्वीर वाला 'लॉकेट'

फैंस और क्रिटिक्स सभी ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं-

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi