शाहरुख खान की नई फिल्म रईस का ट्रेलर आ गया है. शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान की फिल्म का निर्दशन राहुल ढोलकिया ने किया है. ट्रेलर में शाहरुख खान के कूल लुक को काफी तारीफ मिल रही है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ उनके दृश्यों को भी काफी वाहवाही मिली है.
यह शाहरुख के करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक हो सकता है. वैसे भी हाल के कुछ फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के बाद किंग खान को एक शानदार भूमिका की जरूरत है. ट्रेलर में माहिरा खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. प्रोमो में सनी लियोनी को झलक भी दिखती है.
शाहरुख फैंस ने अगर आपने हाल फिलहाल में उनकी शर्ट पर 'बैटरी' देखा होगा तो इस ट्रेलर को देखकर उन्हें इसका कारण पता चल जाएगा. फिल्म में राहुल ढोलकिया, हरित मेहता, नीरज शुक्ला और आशीष वाशी ने डायलॉग्स हैं. 'गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे' और 'सबूत ले आइए और ले जाइए... रईस हाजिर है' जैसे डायलॉग्स काफी लोकप्रिय होने वाले हैं.
रईस का ट्रेलर एकसाथ कई शहरों में रिलीज किया गया. रिलीज से पहले शाहरुख ने फैंस से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने देश के कई शहरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. कई सिनेमाघरों में फैंस को बुलाकर ट्रेलर दिखाया गया. शाहरुख ने मुंबई से इन सभी फैंस के बातचीत की.
इससे पहले मंगलवार को कुछ खास पत्रकारों को रईस का ट्रेलर दिखाया गया. बॉलीवुडहंगामा के मुताबिक, इस मौके पर फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया और शाहरुख खान मौजूद थे. दोनों ने पत्रकारों से फिल्म के बारे में बात भी की. खबर के मुताबिक पत्रकारों ने रईस के ट्रेलर को काफी पसंद किया है.
ये भी पढ़ें: रईस की शूटिंग में शाहरुख ने पहना माता-पिता की तस्वीर वाला 'लॉकेट'
फैंस और क्रिटिक्स सभी ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं-
#Raees TRAILER is FANTABULOUS..This is sure shot Blockbuster..@iamsrk is back with a bang! Easily one of the best trailers I've seen.
— Taran Adarsh (@taran_adaarsh) December 7, 2016
Gujrat ki hava mein vyapaar hai sahab Meri saans to rok loge, lekin is hava ko kaise rokoge #RaeesTrailer
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) December 7, 2016
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.