live
S M L

रईस, काबिल के खिलाफ 'आतंकी' मदद मांग फंसा निर्माता, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

हिमांशु प्रसाद दास ने 'शकीरा अहिबो बकुलतोलोर बिहू लोइ' नाम की फिल्म बनाई है.

Updated On: Feb 03, 2017 03:26 PM IST

FP Staff

0
रईस, काबिल के खिलाफ 'आतंकी' मदद मांग फंसा निर्माता, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

असम में पुलिस ने एक स्थानीय फिल्म निर्माता के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है.

इस निर्माता ने अपनी फिल्म को मौका दिलाने के लिए आतंकी संगठन उल्फा से 'काबिल' और 'रईस' को सिनेमाघरों से हटवाने में मदद मांगी थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, फिल्म निर्माता हिमांशु प्रसाद दास ने 'शकीरा अहिबो बकुलतोलोर बिहू लोइ' को हटाने से रोकने के लिए आतंकी संगठन उल्फा-आई के एक नेता से फेसबुक पोस्ट के जरिए मदद मांगी थी.

पुलिस पहले इंतजार कर रही थी कि कोई हिमांशु प्रसाद दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए. किसी के ऐसा न करने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान से ही दास के खिलाफ राजद्रोह का केस दायर किया.

कमिश्नर हीरेन नाथ ने कहा, 'राष्ट्र के हितों के प्रतिकूल किसी नेता से अपील करना एक गंभीर अपराध है. इस तरह की फोर्स वाले किसी नेता से सीधे मदद मांगकर दास ने उसे रक्षक समझा और कानून को कम आंका है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi