live
S M L

Omg: राधिका आप्टे का बोल्ड स्टेटमेंट, “सुशांत सिंह राजपूत हैं सबसे ओवर रेटेड एक्टर”

एक बार फिर राधिका आप्टे अपने बेबाक अंदाज में नजर आईं

Updated On: Jan 08, 2018 11:30 AM IST

Akash Jaiswal

0
Omg: राधिका आप्टे का बोल्ड स्टेटमेंट, “सुशांत सिंह राजपूत हैं सबसे ओवर रेटेड एक्टर”

राधिका आप्टे और राजकुमार राव हाल ही में नेहा धूपिया के शो ‘वोग बीएफएफ’ के लिए शूट करने इस शो के सेट पर पहुंचे. एक तरफ जहां अपने शांत और विवादों से परे रहनेवाले पर्सनालिटी के लिए जाने जानेवाले राजकुमार यहां उसी मूड में नजर आए वहीँ राधिका आप्टे ने बिंदास रहकर नेहा के सभी सवालों के जवाब दिए.

मीडिया रिपोर्ट्स में रिवील किया गया कि जब नेहा ने राधिका से सवाल किया कि उनकी राय में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ओवर रेटेड एक्टर कौन है? तो राधिका थोड़ी सोच में पड़ गईं. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया ‘सुशांत सिंह राजपूत.’ इसके बाद नेहा ने पूछा कि बॉलीवुड में ऐसा कौनसा एक्टर है जिसे जीम से ज्यादा एक्टिंग क्लासेज की जरूरत है? तो उन्होंने कहा, ‘सूरज पंचोली’.

राधिका के इन जवाबों से राजकुमार सरप्राइज्ड रह गए लेकिन इसी दौरान किसी भी तरह का राय न देकर विवादों से बचते नजर आए.

फिल्मों की बात करें तो राधिका जल्द ही अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म 'पैडमैन' में नजर आएंगी'. वहीँ राजकुमार ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आएंगे.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi