काफी दिनों से राधिका आप्टे और विधार्थ स्टारर फिल्म ‘चिथिरम पेसूथाडी 2’ रिलीज के लिए अटकी पड़ी थी. लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म साल 2013 में ही ‘उला’ के नाम से रिलीज होने वाली थी जो कि साल 2006 में आई फिल्म ‘चिथिरम पेसूथाडी’ की सीक्वल थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था मिस्कीन ने.
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
राधिका आप्टे और विधार्थ की काफी समय से अटकी फिल्म ‘चिथिरम पेसूथाडी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक क्राइम-ड्रामा फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में अलग-अलग कई सारे सीन्स नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक तो अच्छा है लेकिन ट्रेलर देखने के बाद ये किसी पजल की तरह लग रहा है क्योंकि इसका टैगलाइन भी है कि, ‘आप पजल का एक टुकड़ा हैं, जो किसी की जिंदगी का हिस्सा है. जिसमें आप कभी खुद को फिट नहीं पा सकते.’ ये टैगलाइन आपको फिल्म के प्लॉट के बारे में बताने में मदद करती है.
Congrats team #ChithiramPesuthadi2 https://t.co/GRTxGQifoQ#CP2FromDec14 @Lv_Sri @rajan_madhav @radhika_apte @vidaarth_actor @iamAjmalAmir @SGayathrie @ashokactor @onlynikil @divomovies@CtcMediaboy
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) December 6, 2018
रिलीज डेट का नहीं हुआ खुलासा
आपको बता दें कि, इस फिल्म की रिलीज डेट का अब तक ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस फिल्म में विधार्थ, अजमल अमीर, अशोक, निवास अदिथन, गायत्री, राधिका आप्टे, निवेदिता और पहली बार फिल्म कर रहे नंदन और प्रिया बनर्जी जैसे कलाकार हैं. राधिका आप्टे तकरीबन 2 साल बाद तमिल फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले वो रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ में नजर आई थीं, जिसने 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.