आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राज़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को 6.30 करोड़ कमाए. वहीं वीकेंड पर रविवार को इस फिल्म ने 14.11 करोड़ बटोरे, शनिवार को 11.30 करोड़ और अपने रिलीज के पहले दिन पर शुक्रवार को 7.53 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ने कुलमिलाकर 39.24 करोड़ कमा लिए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर बेशक आलिया और विक्की की ये फिल्म हिट साबित हुई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें थी और आखिरकार ये फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है.
इस फिल्म के लिए इसकी निर्देशक मेघना गुलजार समेत इसकी टीम ने काफी मेहनत की. बताया गया कि इस फिल्म के लिए 1971 के दशक को एक बार फिर से रीक्रिएट किया गया. साथ ही फिल्म को मुंबई के अलावा पंजाब, कश्मीर और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शूट किया गया.
ये फिल्म हरिंदर सिक्की की नॉवेल ‘कालिंग सहमत’ पर आधारित है. फिल्म में दर्शकों को आलिया का काम सबसे ज्यादा पसंद आया है. अब आनेवाले दिनों में इस फिल्म में कमाई में हमें और भी बेहतर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.