काफी दिनों से जो असमंजस की स्थिति आर के स्टूडियो को लेकर थी, वो अब खत्म हो गई है. इस स्टूडियो के बिकने की खबर कई दिनों से मीडिया में आ रही थीं लेकिन अब इसकी कीमत और लेनदार दोनों तय हो चुके हैं. जल्द ही ये स्टूडियो कपूर खान के हाथों से जाने वाला है.
200 करोड़ में बिक रहा आर के स्टूडियो
आइकॉनिक आर के स्टूडियो के मालिक अब बदल चुके हैं. कपूर परिवार ने ये प्रॉपर्टी गोदरेज को तकरीबन 200 करोड़ रुपए में बेच रहे हैं. दरअसल, कपूर परिवार के तीनों बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ये चाहते थे कि इसका वैल्यू कम से कम 250 करोड़ मिले लेकिन कुछ बिल्डर्स इसका 150 करोड़ तक दे रहे थे. लेकिन अब ये प्रॉपर्टी गोदरेज ने खरीद ली है. गोदरेज के प्रवक्ता ने कहा है कि, ‘जैसा कि ये कंपनी का मुद्दा है और उन्हीं की पॉलिसी है कि हम बाजार में चल रही खबरों पर कोई कमेंट नहीं करते.’
2-3 हफ्ते और लगेंगे इसे बंद होने में
राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने कहा कि, ‘कुछ डेवलपर्स के साथ बातचीत अभी चल ही रही है इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिहाज से. इसमें 2-3 हफ्ते का समय और लग जाएगा. तब जाकर ये मामला पूरी तरह से बंद हो पाएगा. हम पहले इस डील के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.’ आपको बता दें कि, आर के स्टूडियो कई एकड़ में फैला है. लेकिन अब इसके असली मालिक गोदरेज प्रॉपर्टीज होने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.