live
S M L

BB11 Video : पुनीश और बंदगी ने कुछ इस अंदाज में पानी में लगा दी आग, देखकर रह जाएंगे आप सन्न

एक नए वीडियो में इस सीजन के लव बर्ड्स बंदगी कालरा और पुनीष शर्मा पानी के बीचों बीच ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर हॉट और सेंसुअल डांस करते हुए हुए नजर आ रहे हैं.

Updated On: Jan 14, 2018 08:16 PM IST

Rajni Ashish

0
BB11 Video : पुनीश और बंदगी ने कुछ इस अंदाज में पानी में लगा दी आग, देखकर रह जाएंगे आप सन्न

बिग बॉस 11 का फिनाले अगले कुछ मिनटों में ही शुरू होने वाला है और हम आप तक फिनाले की हर छोटी से बड़ी जानकारी लेकर आ रहे हैं. हमने आपको आज रात फिनाले में होने वाले जबरदस्त परफॉरमेंस की भी कुछ झलकियां दिखाई हैं. आज रात जहां एक तरफ अक्षय कुमार और सलमान खान की जबरदस्त जुगलबंदी दिखाई देगी. तो वहीं बिग बॉस 11 के सभी कंटेस्टेंट्स भी एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देते हुए दिखाई देंगे.

पुनीष-बंदगी ने दिखाई हॉट-केमिस्ट्री

अब एक नए वीडियो में इस सीजन के लव बर्ड्स बंदगी कालरा और पुनीष शर्मा पानी के बीचों बीच ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर हॉट और सेंसुअल डांस करते हुए हुए नजर आ रहे हैं. कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें बंदगी और पुनीष पानी में आग लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप इस प्रोमो को नीचे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों की ये हॉट केमिस्ट्री आज रात को किस कदर कहर बरपाने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi