फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं. बता दें, अक्षय कुमार की 'रुस्तम', 'टॉयलेट', 'पैडमैन' जैसी शानदार फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी प्रेरणा अरोड़ा को धोखाधड़ी के अरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो उन पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके चलते मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के इकनॉमिक ऑफेंस विंग ने हिरासत में लिया है.
खबरों की मानें तो फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के पास एक से अधिक पैन कार्ड और पासपोर्ट मौजूद होने के चलते उन्हें शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया था. वहीं सुनवाई के बाद जस्टिस पीवी बुलबुले ने प्रेरणा को 10 दिसंबर तक के लिए इकनॉमिक ऑफेंस विंग की हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी.
(यह भी पढ़ें :Pictures : 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद सारा ने बांटी गरीबों मिठाई, देखें तस्वीरें)
आपको बता दें कि यह मामला सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की हालिया रिलीज फिल्म 'केदारनाथ' के राइट्स को लेकर है. जब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेच दिए थे, तब जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रिअर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.