live
S M L

Good News: बोनी कपूर बनाएंगे मिस्र की इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

फिल्म 'हेप्ता : द लास्ट लेक्चर' मोहम्मद सादेक की सबसे ज्यादा चर्चित किताब पर आधारित फिल्म है

Updated On: Feb 12, 2019 02:43 AM IST

Ankur Tripathi

0
Good News: बोनी कपूर बनाएंगे मिस्र की इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

बॉलीवुड में तमाम हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके अभिनेता बोनी कपूर एक बार फिर से फिल्मों की दुनिया में लौटने के लिए तैयार हैं. हाल ही में बोनी कपूर ने मिस्र की एक सुपरहिट ड्रामा फिल्म 'हेप्ता : द लास्ट लेक्चर' फिल्म की स्टोरी के अधिकार लिए हैं. खबर है कि अब बोनी इस कहानी से हिंदी और अन्य भाषाओं में भी बनाएंगे.

आपको बता दें, फिल्म 'हेप्ता : द लास्ट लेक्चर' मोहम्मद सादेक की सबसे ज्यादा चर्चित किताब पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म की कहानी प्यार के सात चरणों के इर्द-गिर्द घूमती है. मिस्र में फिल्म का निर्देशन हादी एल बैगोरी ने किया था.

[ यह भी पढ़ें: GGBB: मुंबई के मशहूर काला घोड़ा फेस्टिवल में हुई 'गोपी गवैया बाघा बजैया' की खास स्क्रीनिंग, पढ़ें ]

हाल ही में  बोनी कपूर ने कहा '' भारत और मिस्र दोनों ही प्राचीन काल से एक दूसरे की संस्कृति, कला और वास्तु-कला से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. मिस्र सिनेमा के साथ सहयोग सम्मान की बात है. मेरा ढृढता से मानना है कि यह केवल शुरुआत है और हम जल्द ही मिस्र और भारत की फिल्मों को उनकी संबंधित भाषाओं में देखेंगे.''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi