live
S M L

बिग बॉस 10: 'ईस्ट ऑर वेस्ट, जग्गा इज द बेस्ट'

बीबी टैक्सी स्टैंड टास्क में प्रियंका कैप्टैंसी की दावेदारी जीत गई हैं.

Updated On: Dec 08, 2016 12:09 PM IST

Runa Ashish

0
बिग बॉस 10: 'ईस्ट ऑर वेस्ट, जग्गा इज द बेस्ट'

बिग बॉस में 7 नवंबर का दिन शुरु हुआ शम्मी कपूर के गाने ‘चक्के पे चक्का, चक्के पे गाड़ी’ से और जाहिर है कि लोगों को इससे बताया जा रहा था कि आज भी बीबी टैक्सी स्टैंड वाली टास्क ही जारी रहेगी.

घर में रोहन और प्रियंका की बहस हो रही थी कि जिस तरह से प्रियंका ने लोपा के पैसे लिए, वो गलत था. इस पर प्रियंका रोहन के करीब जाने लगती हैं जिससे रोहन को और गुस्सा आ जाता है. फिर प्रियंका रोहन पर थूक भी देती हैं. सारे घर वालों के मना करने बावजूद प्रियंका को ऐसा नहीं लगता कि वो गलत कर रही हैं.Bigg Boss 10 - Day 52 (7)

लोपा और गौरव की भी बहस होती है. लोपा कहती हैं कि कैप्टन के तौर पर गौरव को प्रियंका को रोकना चाहिए था और कहना चाहिए था कि इस तरह किसी को छूना ठीक नहीं है. इस पर गौरव लोपा की कैप्टैंसी वाले दिन की याद दिलाते हैं जब मनवीर ने गौरव का सामान छीना और लोपा ने कुछ भी नहीं कहा. दोनों की इस लड़ाई में राहुल ने कहा कि दोनों की बात मुद्दे से कहीं भटक गई.

इस बीच घर मे दो लड़कियां रो रही थीं. नीतिभा इस बात पर रो रही थीं कि मोना उनका पूरा साथ नहीं दे रहीं. यहां मनवीर आकर नीतिभा को मनाते हैं. वहीं बानी गौरव को ले कर रो रही थीं. गौरव से जब बानी ने अपनी जमा राशि बढ़ाने के लिए पैसे मांगे तो गौरव ने 20 ना देते हुए 10 रुपए देने की बात कही. ऐसे में प्रियंका आ कर बानी की बातें सुनती हैं.

Bigg Boss 10 - Day 52 (1)

इन सबके बीच गौरव अचानक बहुत ज्यादा बातें करते नजर आए. वो जैसन को बता रहे थे कि उनके और बानी के बीच में इतनी गहरी दोस्ती नहीं है कि वो बानी की हर बात मान लें. बानी बिना बात के बहुत इमोशनल हो जाती हैं, जिसकी जरूरत नहीं है. ऐसे में गौरव की स्थिति बहुत अजीब हो जाती है.

बानी घर के बाहर नीतिभा और प्रियंका से बात कर रही होती हैं. वो प्रियंका से कहती हैं कि उन्हें खेल में हिस्सा ही नहीं लेना है, चाहे तो वो खेल छोड़ कर जा रही हैं.

गौरव जैसन के अलावा मोना से भी अपने दिल की बात कर रहे हैं और ऐसे में मनवीर आ कर कहते हैं कि बानी ने इस तरह टास्क छोड़ दिया है जो सही नहीं है. तो गौरव कहते हैं कि वो भी फंसे हुए हैं वो क्या कर सकते हैं. वो कुछ भी करेंगे तो उनका नाम आ जाएगा.Bigg Boss 10 - Day 52 (4)

लेकिन थोड़ी ही देर बाद गौरव बानी को पैसा दे देते हैं. वो भी बानी की मुंहमांगी रकम और फिर बिग बॉस के वॉशरूम एरिया में जा कर अकेले बैठ जाते हैं.

हमने आपको बताया था कि एक दिन पहले रोहन और लोपा पैसे छुपा रहे थे. ये पैसा लोपा को था, जो वो सबसे छुपा रही थीं. जेल के तकिए से निकाल कर वो अपने पैसे बाथरूम में रख देती हैं. प्रियंका पैसे छुपाए जाने की खबर पता चलते ही घरवालों से पूछताछ करती हैं. जब वो वॉशरूम में आती हैं तो गौरव को अपने वॉशरूम से पैसे मिलते हैं, जो वो प्रियंका को दे देते हैं इसे देख कर लोपा एक बार फिर भड़क जाती है. वो गौरव से कहती हैं कि उनके इस काम से लोपा और पूरे घर का खेल बिगड़ गया है.Bigg Boss 10 - Day 52 (6)

अब प्रियंका लोपा को पैसे ना होने की वजह से जेल जाने को कहती हैं. लेकिन लोपा कहती हैं कि उसके पैसे छीने गए हैं ना कि प्रियंका ने उनसे सही तरीके से लिए हैं.

थोड़ी देर में रोहन और राहुल देखते हैं कि लोपा रो रही होती है कि उनकी इमेज खराब हो गई है. प्रियंका अब एक बार फिर लोपा को मनाने जाती हैं. वहीं रोहन और राहुल लोपा को अपने पैसे दे देते हैं. प्रियंका इसका विरोध करती हैं लेकिन कुछ कर नहीं पाती हैं.Bigg Boss 10 - Day 52 (5)

स्वामी ओम इस बीच अपनी मानसपुत्री से डांट भी खाते हैं लेकिन वो वॉशरूम एरिया में रोहन, राहुल और लोपा पर बेवजह से निगरानी कर रहे होते हैं.

बिग बॉस अब अपनी बीबी टैक्सी स्टैंड टास्क खत्म कर देते हैं और बानी, मनवीर और प्रियंका से पैसे का हिसाब मांगते हैं, जिसमें प्रियंका कैप्टैंसी की दावेदारी जीत जाती हैं. इसके बाद बिग बॉस बाकी घरवालों से उनके लक्जरी बजट के बकाया पैसों के बारे मे पूछते हैं.

नीतिभा, गौरव और लोपा के पास 2000 रुपए निकलते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि समय आने पर बताया जाएगा कि इन तीनों से किसको कैप्टैंसी की दावेदारी दी जाएगी.Bigg Boss 10 - Day 52 (2)

 

रात को मनवीर और प्रियंका अपनी जीत की खुशी मना रहे होते हैं जहां प्रियंका कहती हैं कि अगर वो कैप्टन बन गईं तो सारे लोगों को सावधान-विश्राम कराएंगी और उनसे ईस्ट ऑर वेस्ट जग्गा इज द बेस्ट कहने के लिए कहेंगीं.

शो खत्म होने के ठीक पहले दर्शकों को कुछ मसालेदार और चौंकाने वाली बात दिखी. लाइट बंद हो जाने के बाद बानी जैसन के पास जाती हैं कि अगर वो सो नहीं रहे हों तो क्या वो बात कर सकते हैं. जैसन बानी को अपने पास बुलाते हैं तो बानी कहती हैं कि नाइट कैमरा ऑन हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi