live
S M L

प्रियंका और दीपिका के बीच कोई तुलना नहीं: मधु चोपड़ा

प्रियंका की किसी से कोई तुलना नहीं है. वह जो है और जो काम करती है, उसमें वह स्पेशल और खास है

Updated On: Mar 09, 2017 11:39 PM IST

Bhasha

0
प्रियंका और दीपिका के बीच कोई तुलना नहीं: मधु चोपड़ा

हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने के बाद प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बीच तुलना की जाने लगी है. इस बहस में प्रियंका की मां मधु ने कमेंट करते हुए कहा कि उनकी बेटी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती.

34 साल की प्रियंका ने 2015 में इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से शुरूआत की थी और अब उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ रिलीज होने वाली है. वहीं, दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी.

मधु ने दोनों बॉलीवुडि अभिनेत्रियों के बीच हो रही तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, ‘क्या आपको सच में लगता है कि दोनों के बीच तुलना हो सकती है. प्रियंका की किसी से कोई तुलना नहीं है. वह जो है और जो काम करती है, उसमें वह स्पेशल और खास है.’

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आयी थीं.

मधु चोपड़ा ने ये भी कहा कि, ‘हमारे कलाकार इंटरनेशनल लेवल पर जिस तरह का काम कर रहे हैं, यह देखना मजेदार है. अब लोगों को महसूस होता है कि भारत में प्रतिभा और क्षमता है. मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा किया है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi