live
S M L

Revealed : इस बड़ी वजह के चलते इंडिया में शादी में कर रहे हैं प्र‍ियंका और निक

प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के महल उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली है.

Updated On: Nov 17, 2018 10:59 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Revealed : इस बड़ी वजह के चलते इंडिया में शादी में कर रहे हैं प्र‍ियंका और निक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के महल उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली है. वहीं अब इस बात खुलासा भी हो गया है कि देसी गर्ल सारी दुनिया छोड़कर इस खास पैलेस में ही क्‍यों शादी कर रही हैं. दरअसल, शादी के वेन्‍यू को लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा की मां मधू चोपड़ा ने बड़ी दिलचस्‍प बात कही है, जिसे जानना आपके लिए बेहद रोचक होने वाला है.

View this post on Instagram

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

आपको बता दें कि शादी की तैयारियों के सिलसिले में प्र‍ियंका की मां मधु चोपड़ा हाल ही में जोधपुर पहुंची थी. मीडिया से बात करते हुए मधु ने कहा, ‘जोधपुर मेरा पसंदीदा शहर है. सारी दुनिया छोड़कर हम यहां आए हैं.’ शादी की तैयारियों पर उन्होंने कहा, ‘अब शादी देख लेना. अभी से क्या बताऊं. जब हो जाए, तब बात करेंगे.’

इस जोड़ी की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी और यह फंक्शन 30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगा. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस साल 18 अगस्त को सगाई कर चुके हैं. फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा पुरानी दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी निर्देशक सोनाली बोस है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi