जब से प्रियंका ने हॉलीवुड की फिल्म की है, तब से लेकर अब तक वो सुर्खियों में ही बनी हुई हैं. सोमवार को ही उन्होंने ट्विटर पर बताया था कि वो रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों के दौरे पर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रियंका यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत हैं.
रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलीं प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत हैं. इसी के चलते वो इन दिनों बांग्लादेश में हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मैं आज बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में हूं. यूनिसेफ के लिए फील्ड विजिट कर रही हूं. दुनिया के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप में मैं इस वक्त हूं.’ संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक तकरीबन 7 लाख शरणार्थी ऐसे हैं जो म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर चुके हैं. प्रियंका ने इससे पहले पिछले ही साल जॉर्डन में सीरीयाई शरणार्थी बच्चों के साथ मुलाकात की थी.
I’m in Cox’s Bazaar, Bangladesh today for a field visit UNICEF, visiting one of the largest refugee camps in the world...https://t.co/PFhJgXwSpmhttps://t.co/quZxXEcDX5#ChildrenUprooted #UNICEFFieldVisit @unicef @UNICEFBD pic.twitter.com/NSSY0aNPuN
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 21, 2018
सोमवार को दी थी इसकी जानकारी
प्रियंका ने अपने इस विजिट के बारे में सोमवार को ही बताया था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं यूनिसेफ के फील्ड विजिट के दौरान रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को साझा करने के लिए मुजे इंस्टाग्राम पर पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. हमें ख्याल रखना चाहिए.’
Follow my Instagram to share my experiences as I visit the #Rohingya #Refugee camps on this #UnicefFieldVisit. #ChildrenUprooted
The world needs to care. We need to care. @UNICEF @UNICEFBD pic.twitter.com/cBFy66V8dB
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.