प्रियंका चोपड़ा को बुलावा आया है. दुनिया के जाने-माने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से. बेवॉच गर्ल प्रियंका 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की प्रस्तोता बनकर शो मेंं अपना जलवा बिखेरेंंगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड स्टार को सम्मानित अवॉर्ड शो से न्योता आया है.
प्रियंका ने पिछले साल हॉलीवुड मेंं अपनी एक अलग पहचान बना ली है. शो क्वांटिको में वो एक सीआईए एजेंट के रोल में नजर आई थीं. जिसके दो सीजन्स में आने के बाद प्रियंका को अब हॉलीवुड में टक्कर का स्टार माना जाने लगा है.
74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के ऑर्गनाइजर्स ने ट्वीट करके प्रियंका ने इनविटेशन की जानकारी दी.
We're also pleased to announce Timothy Olyphant, Justin Theroux, and @priyankachopra as presenters for the 74th Golden Globe Awards. pic.twitter.com/7n57woZ2EJ
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) December 30, 2016
हॉलीवुड में चला प्रियंका का जादू
प्रियंका ने खुद को हॉलीवुड के हिसाब से इतना बदल लिया है कि वहां के स्टार्स अब प्रियंका को खुद में से ही एक समझते हैं. हॉलीवुड स्टार्स भारत के सितारों को मौका कम ही देते हैं, प्रियंका ने साबित कर दिया है कि उनको लेकर हॉलीवुड में अब सोच बदल रही है. जिसके बाद भारत के दूसरे बड़े स्टार्स के लिए भी अब राहेंं खुलना आसान हो जाएगा.
प्रियंका की बेवॉच रिलीज को तैयार
शो क्वांटिको के अलावा प्रियंका की फिल्म वेवॉच भी हॉलीवुड में रिलीज के लिए तैयार है. बेवॉच में प्रियंका का आना इस बात का संकेत है कि प्रिंयंका का करियर एक स्टार के रूप में हॉलीवुड में सेट हो चुका है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में प्रजेंटर बनकर प्रियंका की शान में एक औऱ तमगा लग गया है.
दीपिका भी हैं हॉलीवुड को तैयार
दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म XXX-रिटर्न ऑफ जेंडर केज भी 14 जनवरी को सबसे पहले इंडिया में रिलीज हो रही है. जिससे दीपिका के फैन्स में भारी उत्साह है. दीपिका की इंडिया में बड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने उनकी फिल्म को इंडिया में सबसे पहले रिलीज की मंजूरी दी है. हॉलीवुड फिल्में अब भारत में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई करती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.