बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. ऐसे में अब उनकी शादी को कुछ ही दिन बचें हैं. जहां खबर है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पहले हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे जिसके बाद ये जोड़ी उमैद पैलेस में ही क्रिश्चियन रिवाज से भी शादी करेगी .
आपको बता दें, प्रियंका ने अपनी शादी के लिए सारे कपड़ें मुंबई के मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला से बनवाए हैं. वहीं निक के साथ क्रिश्चियन शादी के लिए प्रियंका के अमेरिका के मशहूर डिजाइनर तिफ्फ्नी का आउटफिट पहने नजर आएंगी. ख़बरों की मानें तो निक जोनस 28 नवंबर को अमेरिका से भारत शादी के लिए आएंगे. जहां 28 को प्रियंका अपनी फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर लेंगी.
वहीं शूटिंग के आखिरी दिनों में प्रियंका बहुत उत्साहित हैं जहां उन्होंने सेट पर सभी को अपनी शादी की मिठाइयां बाटी हैं. जहां फिल्म में प्रियंका के साथ काम कर रहे फरहान अख्तर और फिल्म का निर्देशन कर रही शोनाली बोस ने मिठाई की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी किया है. आपको बता दें, ये साल की दूसरी सबसे बड़ी शादी को होगी जहां सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे