live
S M L

Shocking : प्रियंका ने निक संग अपनी शादी को 10 में से दिए इतने नंबर, जानिए

इस जोड़ी ने 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाजों से अपनी शादी की थी. जिसके बाद अब खबर है की यह जोड़ी 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड परिवार के लिए एक खास रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा

Updated On: Dec 05, 2018 07:38 PM IST

Ankur Tripathi

0
Shocking : प्रियंका ने निक संग अपनी शादी को 10 में से दिए इतने नंबर, जानिए

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी की चर्चा देश विदेश में हो रही है. जहां इस जोड़ी ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक शानदार शादी की जिसके बाद इस जोड़ी ने बीते रोज एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया था. जहां PM नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. आपको बता दें, इस रिसेप्शन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया से बात की. जहां जब प्रियंका से पूछा गया कि अपनी शादी की] खुशी को 1 से 10 के पैमाने पर कितने अंक देंगी?

WhatsApp Image 2018-12-04 at 9.17.14 PM

इसके जवाब में प्रियंका ने निक को लेकर बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया प्रियंका ने कहा, "मैं अपनी खुशी को 12 अंक दूंगी." प्रियंका से जब आगे पूछा गया कि लगातार शादी की रस्मों के बाद थक चुकी होंगी आप ? इसपर प्रियंका ने कहा '' ये जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं."

WhatsApp Image 2018-12-04 at 9.17.10 PM

[ यह भी पढ़ें : OMG : करण जौहर के साथ मलाइका अरोड़ा ने खिंचवाई तस्वीर, जल उठे अर्जुन कपूर दिया ऐसा रिएक्शन ] 

वहीं निक जोनस ने भारतीय परंपरा से शादी करने पर अपनी बात को रखते हुए कहा '' मैं भारतीय शादियों का प्रशंसक हूं.'' आपको बता दें, इस जोड़ी ने 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाजों से अपनी शादी की थी. जिसके बाद अब खबर है की यह जोड़ी 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड परिवार के लिए एक खास रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi