live
S M L

निक के साथ फैमिली प्लानिंग के सवाल पर प्रियंका ने दिया ऐसा जवाब, जानिए

प्रियंका इन दिनों अपनी आने वाली एक और हॉलीवुड फिल्म ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ के प्रमोशन में बिजी हैं

Updated On: Feb 14, 2019 10:13 AM IST

Arbind Verma

0
निक के साथ फैमिली प्लानिंग के सवाल पर प्रियंका ने दिया ऐसा जवाब, जानिए

प्रियंका चोपड़ा अपनी शादीशुदा लाइफ को बेहतर तरीके से एंजॉय कर रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी नहीं हैं. हाल ही में उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ का प्रीमियर किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इस दौरान प्रियंका ने कई सारे सवालों का जवाब दिया था.

फैमिली प्लानिंग के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हैं प्रियंका

प्रियंका इन दिनों अपनी आने वाली एक और हॉलीवुड फिल्म ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान प्रियंका ने पत्रकारों के साथ इंटरेक्शन किया और कई सवालों के जवाब भी दिए. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वो निक के साथ फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोचती हैं? इस पर प्रियंका ने कहा कि, ‘हम दोनों को ही पता है कि ये होना है, लेकिन इसके बारे में मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचती. हम दोनों काफी फोकस्ड हैं. हमें अपने काम से प्यार है. हमने अपने काम से शादी की है और हम दोनों ही एक-दूसरे के काम के लिए काफी सपोर्टिव हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि ये होगा लेकिन नैचुरल तरीके से होगा.’

द स्काई इज पिंक में भी आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के अलावा तकरीबन 2 साल के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म का नाम है ‘द स्काई इज पिंक’, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगे. इस फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi