बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी राजकुमार निक जोनस की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खलबली मचाती रहती हैं. ऐसे में अब ये खबर है कि नवंबर में ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी. इसी वजह है ये जोड़ी मुंबई से लेकर जोधपुर तक शादी के लिए जगह की रेकी करते स्पॉट हो रही है. हाल ही में इस जोड़ी को जोधपुर में देखा गया था. वहीं स्पॉटबॉय वेबसाइट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी शादी का लहंगा तय कर लिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से मिलने पहुंची थी जहां उन्होंने डिजाइनर से 6 घंटे तक बातचीत की और कई लहंगों को पहन कर देखा. स्पॉटबॉय के मुताबिक ''प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हिंदू रीती रिवाज से अपनी शादी को अंजाम देंगे. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने अबू जानी और संदीप खोसला को उनकी शादी का लहंगा बनाने की जिम्मेदारी दी है. जहां प्रियंका ने 6 अक्टूबर को डिजाइनर से मुंबई में मुलाकात की थी. ''
खबरों की मानें तो अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई. जिस वजह से निक मिड नवंबर में मुंबई आएंगे और यहां यह जोड़ी अपनी शादी की तैयारियां शुरू करेगी. इस जोड़ी के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका की शादी भी अगले महीने नवंबर में होने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.