प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियां तो पूरी हो ही चुकी है लेकिन अब सेरेमनी की भी शुरुआत हो चुकी है. आज दोनों की संगीत सेरेमनी है. लेकिन सेलिब्रेशन से पहले एक और खुशखबरी हम आपको प्रियंको को लेकर दे देना चाहते हैं.
‘वोग मैग्जीन’ के कवर पर आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी करने वाले हैं. जोधपुर के उमेद भवन में दोनों सात फेरे लेंगे लेकिन शादी से पहले एक और खुशखबरी प्रियंका के फैंस के लिए आ गई है. दरअसल, प्रियंका ‘वोग मैग्जीन’ के जनवरी के कवर पर नजर आने वाली हैं. मैग्जीन ने ट्विटर पर प्रियंका की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो लाल रंग के कपड़ों में बेहद हॉट लग रही हैं. लाल कपड़ों के साथ लाल लिप्सटिक और हाथ की ऊंगली में अंगूठी उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है.
Surprise: @priyankachopra is our January cover star!
Here is an exclusive sneak peek at her cover shoot; plus, read our full interview with Chopra on her and @nickjonas's modern-day love story, her boundary-breaking career, and more: https://t.co/s1eZMetMQ1 pic.twitter.com/CRTZF8nbDC
— Vogue Magazine (@voguemagazine) November 29, 2018
पीएम नरेन्द्र मोदी भी होंगे शरीक
आपको बता दें कि, निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की होने वाली शादी के बाद की पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. वो दोनों वर-वधू को अपना आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. साथ ही मुंबई में भी एक पार्टी की जाएगी जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शिरकत करेंगे.
जम्मू के उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा कि अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
धिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार इस मामले को लेकर अमेरिका से बात करेगी ताकि अजहर पर बैन लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित करवाया जा सके