live
S M L

प्रियंका चोपड़ा के हाथ से फिसल गई हॉलीवुड फिल्म, लेकिन क्यों?

पुरुष और महिला कलाकारों का नहीं है समान पे

Updated On: Apr 11, 2018 05:59 PM IST

Arbind Verma

0
प्रियंका चोपड़ा के हाथ से फिसल गई हॉलीवुड फिल्म, लेकिन क्यों?

रंगभेद और नस्लवादी भावना का शिकार होना अब तो आम बात सा लगता है क्योंकि समय-समय पर इसका शिकार कलाकारों को होना पड़ा है. अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में खुलासा करते हुए रंगभेद की भावना का सच सबके सामने रखा है.

नहीं मिली हॉलीवुड की फिल्म

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में हुए उनके साथ रंगभेद के एक वाकिये को सबके सामने उजागर किया है. प्रियंका चोपड़ा ने एक अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि रंग के आधार पर होने वाले भेद-भाव की वजह से उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म फिसल गई. ये पिछले साल की बात है जब वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर गई हुई थीं. उस वक्त एक स्टूडियो से उनके मैनेजर की बात हुई. मैनेजर से कहा गया कि प्रियंका इस फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं है और इसकी वजह फिजिकैलिटी बताया गया. जब उन्होंने इस पूरे मामले को अपने मैनेजर से समझा तब मालूम हुआ कि इस शब्द से उस स्टूडियो का मतलब स्किन कलर यानि रंग को लेकर था. प्रियंका ने कहा कि, ‘वो चाहते थे कि फिल्म में कोई ऐसी कलाकार हो जो ब्राउन स्किन की न हो. उन्हें ये सुनकर हैरत भी हुई और तकलीफ भी.’

पुरुष और महिला कलाकारों का नहीं है समान पे

प्रियंका ने इसके साथ ही पुरुष और महिला कलाकारों के बीच बराबर पे न होने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि, ‘दुनिया को अभी बहुत कुछ बदलना है, सोच, समझ और व्यवहार के स्तर पर बहुत विकास करना होगा. ये तभी मुमकिन है जब रोजमर्रा की जिंदगी में जेंडर संबंधी दकियानूसी सोच को हम तोड़ने की कोशिश करेंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi