live
S M L

Oops Moment : फिल्म के प्रीमियर के बाद लड़खड़ाईं प्रियंका, गिरने से निक ने बचाया

प्रियंका ने हॉलीवुड में फिल्म ‘बेवॉच’ से अपना डेब्यू किया था

Updated On: Feb 13, 2019 03:43 PM IST

Arbind Verma

0
Oops Moment : फिल्म के प्रीमियर के बाद लड़खड़ाईं प्रियंका, गिरने से निक ने बचाया

प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक’ का प्रीमियर सोमवार रात को लॉस एंजेलिस में हुआ. इस प्रीमियर के मौके पर प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं. इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. मूवी ट्रायल से ठीक पहले निक ने प्रियंका के होठों पर पब्लिकली किस भी किया और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन एक और खबर इस दौरान की सामने आ रही है.

गाउन की वजह से फंस गईं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक’ में जल्द ही नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का प्रीमियर सोमवार को ही लॉस एंजेलिस में हुआ है. लेकिन इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रियंका जब निक के साथ घर वापस लौटने लगीं तो वो अपने गाउन की वजह से लड़खड़ा गईं. अगर वो खुद को न संभालतीं तो शायद गिर भी सकती थीं. निक ने भी पीछे से सहारा दिया. दरअसल, उन्हीं का गाउन उनके पैरों में अटक गया था, जिसकी वजह से वो गिरते-गिरते बचीं.

View this post on Instagram

Aww they’re so cute #priyankachopra #nickjonas #mrandmrsjonas #nickyanka #couplesgoals

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

हॉलीवुड की तीसरी फिल्म में आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रियंका ने हॉलीवुड में फिल्म ‘बेवॉच’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए थे. इसके बाद प्रियंका ने ‘अ किड लाइक जैक’ की और अब वो जल्द ही ‘इजंट इट रोमांटिक’ में नजर आने वाली हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi