live
S M L

Karwa Chauth: प्रियंका ने निक के लिए रखा व्रत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अगले साल जनवरी में शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे

Updated On: Oct 28, 2018 09:19 PM IST

Arbind Verma

0
Karwa Chauth: प्रियंका ने निक के लिए रखा व्रत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपीन शादी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. प्रियंका अपने मंगेतर निक के साथ न्यू यॉर्क में वक्त बिता रही हैं. लेकिन शादी से पहल ही अपने होने वाले पति के लिए व्रत रखना नहीं भूलीं. सगाई के बाद प्रियंका का ये पहला करवा चौथ का व्रत है, जिस वो निक के साथ ही न्यू यॉर्क में मना रही हैं.

प्रियंका ने रखा निक के लिए व्रत

प्रियंका चोपड़ा ने अपने होने वाले पति निक जोनस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. प्रियंका आजकल न्यू यॉर्क में ही हैं और वहीं पर उन्होंने निक के लिए व्रत रखा. प्रियंका ने करवा चौथ के दिन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आसमान नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा-‘चांद छुपा बादल में’.

priyankachopra_44291419_732714147095032_5256873572742644971_n

जनवरी में करेंगी शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अगले साल जनवरी में शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले ये खबरें सामने आ रही थीं कि दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं लेकिन लगता है दीपिका और रणवीर की शादी की वजह से उन्होंने अगले साल शादी करने का मन बनाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi