पिछले साल जब प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस एक साथ मेट गाला 2018 के रेड कार्पेट पर नजर आए थे तभी से ही इनके लिंकअप की खबरें मीडिया में सुनने को मिल रही है. अब सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की एक और फोटो देखने को मिली है जिसके चलते इनके रिलेशनशिप की खबरें एक बार फिर मीडिया में छा गई हैं.
सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर में देखा गया कि प्रियंका निक और उनके दोस्तों के साथ लॉस एंजेलेस में एन्जॉय कर रही हैं. ये सभी एक बोट में बैठे हुए एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. ये भी साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका निक के एक दम करीब बैठी हुईं हैं और काफी रिलैक्स्ड नजर आ रही हैं.
‘जिम्मी किमेल शो’ पर जब प्रियंका से निक के साथ उनके मेट गाला 2017 के अपीयरंस के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था, “हम एक साथ ही थे और हम अब एक दूसरे को जानते हैं. तब उन्होंने (निक) कहा कि क्या हम साथ चलें? तब मैंने कहा हां ठीक है और ये वाकई सफल रहा.”
इसी के साथ जब प्रियंका को लेकर निक को सवाल किया तब उन्होंने कहा, “मैं वैसे तो भारत कभी नहीं गया लेकिन अब मैं वहां जाने को बेताब हूं क्योंकि मैंने इस जगह के बारे में अपनी नई दोस्त प्रियंका से काफी कुछ सुना है. उन्होंने मुझे वहां घूमने के लिए कई सारे जगहों के नाम भी बताए हैं.”
इसी के साथ इंटरनेट पर एक और वीडियो देखने को मिला है जिसमें प्रियंका और निक एक साथ स्टेडियम में बैठे बेसबॉल मैच का मजा ले रहे हैं.
@priyankachopra and @nickjonas at the #Dodgers game today.pic.twitter.com/3J91P9phzq
— PC Style File (@fashionistapc) May 27, 2018
आपको बता दें कि प्रियंका और 25 वर्षीय निक की मुलाकात अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के दौरान हुई थी. अब सोशल मीडिया आ रहे इनके फोटोज और वीडियोज के चलते इनके रिलेशनशिप की खबरों का बाजार गर्म हो चला है.
बात करें फिल्मों की तो प्रियंका जल्द ही सलमान खान स्टारर ‘भारत’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगी.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है