प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में मात्र में 24 घंटे का वक्त बचा हुआ है. इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान जोधपुर पहुंच रहे हैं. अपनी शादी को बेहद खास बनाने के लिए प्रियंका ओर निक ने हर तरह की खास प्लानिंग कर रखी है. खबरों के मुताबिक जहां इस रोमांटिक जोड़े की मेहंदी की रस्म बड़ी ही धूमधाम के साथ हुई है. वहीं शादी के धमाकेदार संगीत की तैयारियां बेहद शानदार तरीके से चल रही है.
वहीं प्रियंका और निक की शादी में शरीके होने वाले मेहमानों को ड्रेस कोड की कलर थीम को भी तय कर दिया गया है. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक 2 दिसंबर को होने वाली शादी में पुरुषों को हरे और गुलाबी रंग की ड्रेस पहने को कहा गया है. वहीं महिलाओं को भी इसे बरकरार रखने के पूरे निर्देश दिए गए हैं.
(यह भी पढ़ें : New Name : प्रियंका चोपड़ा ने रखा निक जोनस का नया नाम, खुद बताई वजह, पढ़ें)
इसके साथ ही प्रियंका की टीम ने 150 खास राजस्थानी स्वाफा ऑर्डर किए हैं. ये अलग-अलग रंगों के होंगे. मेहमानों इन्हीं पारंपरिक स्वाफा में नजर आएंगे. आपको बताते चलें कि, मेहमानों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. बीते रोज अर्पिता खान, फैशन डिजाइनर सब्यसाची और अन्य मेहमान जोधपुर पहुंच चुके हैं.
आदिल अहमद दार के माता-पिता ने बताया कि तीन साल पहले जब दार स्कूल में था, सुरक्षा बलों के कुछ जवानों ने उसे पीटा था और जमीन पर नाक रगड़वाया था
धींगरा और उसका साथी रत्नाकर लाल खुद को चार्टेड अकाउंटेंट बताते थे और ईडी के नकली लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों के बड़े लोन क्लियर करते थे
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
कार्टून में सभी की चहेती अमूल गर्ल ने अपने हाथ में एक मोमबत्ती ली हुई है. इस कार्टून ने ऑनलाइन कई लोगों को भावुक कर दिया