live
S M L

NickYanka Wedding: शादी के लिए बनाया गया 40 फीट का मंडप, ऐसी जानकारी आई सामने

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में होगी

Updated On: Dec 01, 2018 12:58 PM IST

Arbind Verma

0
NickYanka Wedding: शादी के लिए बनाया गया 40 फीट का मंडप, ऐसी जानकारी आई सामने

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी होने वाली है, जिसकी सेरेमनीज भी शुरू हो चुकी हैं. बीती रात ही संगीत सेरेमनी की गई जिसमें सनम बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस दी है. बीती रात प्रियंका और निक ने अपने परिवार के साथ कई घंटों तक पार्टी की है. दोनों की शादी में किसी को भी फोन्स लाने पर सख्त मनाही है.

बरदारी लॉन में करेंगे शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मेहंदी का फंक्शन 4 बजे शाम से शुरू हुआ था जिसके बाद संगीत सेरेमनी की गई. गणेश हेगड़े के कोरियोग्राफ किए गए गाने पर डांस करेंगी प्रियंका. लेकिन एक जानकारी और सामने आ रही है कि निक और प्रियंका की शादी हिंदू और कैथॉलिक रीति-रिवाज से बरदारी लॉन में होगी. ये 17,500 स्क्वायर फीट का बड़ी सी जगह है, जिसमें 700-750 गेस्ट्स तक आ सकते हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि हिंदू वेडिंग के लिए 40 फीट का मंडप बनाया गया है. इतना ही नहीं प्रियंका ने गोवा से कैटरर्स को बुलाया है कैथॉलिक वेडिंग के लिए जो कि कल होगी. सारे गेस्ट्स को गोवा के डिशेज परोसे जाएंगे.

2 दिसंबर को होगी शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में होगी. जिसके लिए सारे मेहमान आ चुके हैं. सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi