live
S M L

प्रियंका के फैंस के लिए आई बुरी खबर, अब नहीं करेंगी इस साल शादी

दोनों जोधपुर के उमेद भवन में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे

Updated On: Oct 19, 2018 12:22 PM IST

Arbind Verma

0
प्रियंका के फैंस के लिए आई बुरी खबर, अब नहीं करेंगी इस साल शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को लेकर अब एक और नई खबर सामने आ रही है. दरअसल, अभी हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि दोनों की शादी 2 दिसंबर को ही होने वाली है. जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं लेकिन लगता है प्रियंका और निक को अपनी शादी की बहुत ज्यादा जल्दी नहीं है क्योंकि अब जो खबर सामने आ रही है, वो कुछ और ही है.

शादी की तारीख में हुआ बदलाव

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी इसी साल के 2 दिसंबर को होने वाली थी, जिसके लिए जगह भी तय कर ली गई थी. इसके साथ ही कई सारी बातों का खुलासा भी हुआ था लेकिन अब खबर जो सामने आ रही है वो प्रियंका के फैंस के लिए अच्छी नहीं है क्योंकि दोनों की शादी की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. अब दोनों नए साल के शुरुआत में शादी के बंधन में बंधेंगे. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, ये शादी जनवरी के 14-15 तारीख को की जाएगी. हालांकि, शादी की बाकी तैयारियों में कोई रुकावट नहीं आई है.

6 घंटे तक चली थी मीटिंग

प्रियंका ने अपनी शादी के लिए लहंगे को डिजाइन करने का काम मशहूर डिजाईनर अबू जानी और संदीप खोसला को सौंपा है. प्रियंका ने दोनों से मुलाकात भी की थी. 6 अक्टूबर को हुई ये मुलाकात तकरीबन 6 घंटे तक चली थी. दोनों जोधपुर के उमेद भवन में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे. हालांकि, शादी के बाद प्रियंका कहां रहेंगी इस पर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi