live
S M L

Picture: स्विट्जरलैंड से आईं प्रियंका और निक की सबसे क्यूट तस्वीर, फैन्स नहीं कर सकते मिस, यहां देखिए

इस तस्वीर में निक और प्रियंका चोपड़ा बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा इस तस्वीर में सो रही हैं तो निक गिटार के साथ बैठकर रियाज कर रहे हैं

Updated On: Jan 02, 2019 08:11 PM IST

Ankur Tripathi

0
Picture: स्विट्जरलैंड से आईं प्रियंका और निक की सबसे क्यूट तस्वीर, फैन्स नहीं कर सकते मिस, यहां देखिए

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी के बाद से ही अपने पति निक जोनस के साथ एक लंबे वैकेशन पर हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपने ससुराल में क्रिसमस मनाया. जिसके बाद से वो अपने पति के साथ स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में मजे ले रही हैं. ऐसे में प्रियंका निक के साथ अपने वैकेशन से जुड़ी कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं. जहां इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने कई रोमांटिक पोस्ट भी साझा किया है. जहां अब निक और प्रियंका की एक खास तस्वीर सामने आई है देखिए निक के इंस्टाग्राम पर आई ये खास तस्वीर.

View this post on Instagram

Quiet New Years morning. @papakjonas

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

इस तस्वीर में निक और प्रियंका चोपड़ा बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा इस तस्वीर में सो रही हैं तो निक गिटार के साथ बैठकर रियाज कर रहे हैं. ये तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इस तस्वीर को निक के पिता ने खिंचा है. इस तस्वीर में ये जोड़ी बहुत ही क्यूट लग रही है. जहां इस तस्वीर को साझा करते हुए निक ने लिखा है कि नए साल की शांत सुबह''

[ यह भी पढ़ें : Buzz : Sadak 2 की शूटिंग से इस वजह से घबरा रही हैं आलिया भट्ट, पढ़ें ]

प्रियंका चोपड़ा की शादी इस साल की सबसे ग्रैंड शादी थी. जहां जोधपुर का सबसे खूबसूरत पैलेस उम्मेद पैलेस को पूरी तरह से बुक किया गया था. इस दौरान यहां प्रियंका का संगीत, मेहंदी और इसाई और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. खबर है कि बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा अब भारत लौटने वाली हैं. जहां वो अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi