बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस की शादी की ख़बरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जहां हर कोई प्रियंका और निक की शादी तस्वीरों और वीडियो की बात कर रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर धूम मची हुई है. जहां प्रियंका की हर नई तस्वीर मिनटों में वायरल हो रही है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बेटी की शादी को लेकर कई बातों का खुलासा किया है.
शादी के दौरान बिताए अपने खास पलों के बारे में डीएनए की दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कई सारी बातें साझा की हैं. मधु कहती हैं ''वो मेरे जीवन का सबसे बड़ा और खास दिन था, मैं उस वक्त बेहद खुश थी. जब प्रियंका को दुल्हन का जोड़ा पहने हुए देखा तो मेरी आंखे नम हो गईं. वो पल मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल था. क्योंकी मैंने कई सालों से इस पल को देखने की कामना की थी. मुझे खुशी है कि प्रियंका ने बहुत ही प्रेम से इस शादी को अंजाम दिया और भारतीय रीति रिवाजों और धार्मिक मान्यताओं से अपनी शादी को पूरा किया. ''
[ यह भी पढ़ें : OMG : रणवीर ने सारा को मारी आंख, पत्नी दीपिका ने दिया ऐसा रिएक्शन ]
जिसके बाद इस जोड़ी ने 4 दिसंबर को अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में रखा था. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत करके उसको और भी ग्रैंड बना दिया. वहीं इस रिसेप्शन के बाद निक और प्रियंका अमेरिका में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं जहां हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करते नजर आएंगी. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा की शादी इस साल की सबसे ग्रैंड शादी थी. जहां जोधपुर का सबसे खूबसूरत पैलेस उम्मेद पैलेस को पूरी तरह से बुक किया गया था. इस दौरान यहां प्रियंका का संगीत, मेहंदी और इसाई और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. इस शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. जहां निक और प्रियंका का परिवार और कुछ खास गेस्ट ही शामिल हुए थे.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके