live
S M L

OMG : शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भारत में लॉन्च किया 'बंबल' डेटिंग एप

ख़बरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बहुत जल्द मुंबई में 20 दिसंबर को अपनी शादी का बड़ा रिसेप्शन देने वाले हैं. जहां बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करते नजर आएंगे

Updated On: Dec 07, 2018 06:09 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भारत में लॉन्च किया 'बंबल' डेटिंग एप

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में दिल्ली में हुए एक समरोह में निक जोनस के साथ शिरकत करने पहुंची थी. जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस समरोह में प्रियंका ने सामाजिक और डेटिंग ऐप बंबल को लॉन्‍च किया है. जहां इस डेटिंग ऐप का कुल उद्देश्‍य महिलाओं को जागरुक करना है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल और डेटिंग एप बंबल में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में निवेश किया था. जिसके तहत उन्होंने समाज में बदलाव लाना और महिलाओं का सशक्तिकरण करने का काम करने की सोची है. वहीं अब उन्होंने इस एप को लॉन्च कीया है. प्रियंका के साथ इस ऐप में काम कर रही हैं व्हिटनी वोल्फ हर्ड ने आईएएनएस से कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा भारत में बंबल लाना चाहती थीं. हालांकि इसमें काफी समय लग गया. लेकिन हमने महसूस किया कि हम दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बंबल में काम कर सकते हैं

[ यह भी पढ़ें : Viral Video : दुबई के ग्लोबल विलेज में शाहरुख खान ने किया जीरो का प्रमोशन, देखिए वीडियो ]

वहीं ख़बरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बहुत जल्द मुंबई में 20 दिसंबर को अपनी शादी का बड़ा रिसेप्शन देने वाले हैं. जहां बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करते नजर आएंगे. जिसके बाद ये जोड़ी 27 दिसंबर को हनीमून के लिए विदेश जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi