live
S M L

पीएम मोदी की बायोपिक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, महाराष्ट्र के सीएम ने किया लॉन्च

पोस्टर में विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं

Updated On: Jan 08, 2019 08:36 AM IST

Arbind Verma

0
पीएम मोदी की बायोपिक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, महाराष्ट्र के सीएम ने किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. रिलीज किए गए पोस्टर में विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं. विवेक ओबेरॉय के बारे में ये खबरें काफी वक्त से मीडिया में आ रही थीं कि वो इस फिल्म को करने वाले हैं.

पीएम मोदी की फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

पीएम नरेन्द्र मोदी की आने वाली बायोपिक ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में विवेक ओबेरॉय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं. काफी हद तक विवेक ने पीएम मोदी के लुक को मैच करने की कोशिश की है. इस पोस्टर में उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म को पंचलाइन दी गई है-देशभक्ति ही मेरी शक्ति. फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है. विवेक ने खुद इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन और सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

महाराष्ट्र के सीएम ने किया लुक को लॉन्च

बता दें कि, इस फर्स्ट लुक को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रिलीज किया है. इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 साल से काम कर रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi