भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को साल 2019 के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों को प्रदान किया. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों को इस सम्मान से नवाजा गया. उनमें कई संगीतकार, कोरियोग्राफर, पत्रकार, उद्योगपति और भी कई लोग शामिल रहे. बता दें कि, कुल 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी.
कई लोगों को मिला पद्म पुरस्कार
साल 2019 के पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में बाकी लोगों को इस पुरस्कार से नवाजा गया. इस लिस्ट में बॉलीवुड के अभिनेता और डांसर प्रभुदेवा, गायक शंकर महादेवन जैसी हस्तियां शामिल रहीं. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर चार पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्मश्री समेत कुल 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. पुरस्कार पाने वालों में से 21 महिलाएं, 11 विदेशी/अनिवासी भारतीय/भारतीय मूल के व्यक्ति/ भारत के ओवरसीज नागरिक, एक ट्रांसजेंडर के शामिल होने के साथ-साथ तीन को मरणोपरांत पुरस्कार मिला.
इस क्षेत्र में दिए गए पुरस्कार
कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और नागरिक सेवा आदि में पुरस्कार दिए गए. इनमें से दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैय्यर (मरणोपरांत सम्मानित) और और उद्योगपति जॉन चैम्बर्स को पद्म पुरस्कार से सम्मानित वालों में शामिल रहे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.