live
S M L

नीलम बत्रा के गाने 'तेनू भूल ना पावागी' को प्रियांक शर्मा और प्रीतिका राव ने किया लॉन्च

नीलम बत्रा के गाने 'तेनू भूल ना पावागी' गाने को प्रियांक शर्मा औा प्रीतिका राव सहित कई सितारों ने मिलकर लॉन्च किया है।

Updated On: Oct 07, 2018 10:34 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
नीलम बत्रा के गाने 'तेनू भूल ना पावागी' को प्रियांक शर्मा और प्रीतिका राव ने किया लॉन्च

नीलम बत्रा के गाने 'तेनू भूल ना पावागी' गाने को प्रियांक शर्मा और प्रीतिका राव सहित कई सितारों ने मिलकर लॉन्च किया है। 'तेनु भूल ना पावागी' के गाने के लॉन्च के मौके पर टेलीविजन जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी. लेकिन इसमें विशेष रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई टीवी स्टार प्रियांक शर्मा और प्रीतिका राव ने.

Tenu Bhul Na Pavagi By Neelam Batra

इस गाने को शाहिद माल्या ने गाया है. वहीं इस वी‍डियो को केएफसी ने डायरेक्‍ट किया है और नीलम बत्रा ने इस प्रोड्यूस किया है। इस गाने का संगीत दिया है कौशल महावीर ने. गाने के वीडियो में आर्यन विकल और प्रीतिका राव नजर आ रहे हैं.

Tenu Bhul Na Pavagi By Neelam Batra

इस गाने के बारे में बात करते हुए प्रियांक ने गाने की खूब तारीफ की. उन्होंने इस इवेंट में शिरकत करने की खास वजह प्रीतिका राव को ठहराया, जो इस गाने के वीडियो को नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो के लॉन्च के मौके पर प्रीतिका भी काफी खुश नजर आयीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi