प्रत्युषा बनर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रत्युषा की आत्महत्या के बाद उनकी दोस्त और अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा की एक शॉर्ट फिल्म रिलीज करने का ऐलान किया था. 1 अप्रेल को ये फिल्म रिलीज होनी है. जिसका ट्रेलर कल उन्होंने जैसे ही लॉन्च किया, हंगामा हो गया. इस पर रोक लगाने के लिए प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
प्रत्युषा को इस वीडियो में राहुल नाम के एक लड़के के साथ झगड़ते दिखाया गया है और कुछ वैसा ही सीन क्रिएट किया गया है, जैसी बातें प्रत्युषा की आत्महत्या के बाद की गई थीं.
इसे देखकर कोई भी प्रत्युषा से रिलेट कर सकता है. इस प्रोमो के आखिर में काम्या पंजाबी खुद एक कविता पढ़ते हुए नजर आती हैं.
मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में राहुल ने कहा है कि काम्या ने पुराने शूट किए गए वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके प्रत्युषा को इसमें दिखाया है और वो राहुल की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रही हैं.
इसलिए पुलिस से उन्होंने दरखास्त की है कि वो काम्या को इस फिल्म को
रिलीज करने या अपलोड करने से रोकें. बता दें कि पिछले साल 1 अप्रैल को टीवी एक्ट्रैस प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद राहुल को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है क्योंकि इंडस्ट्री के लोगों ने राहुल को इसके लिए जिम्मेदार बताया था जबकि राहुल की तरफ से कई थ्योरियां बताकर इसे हादसा करार देने की कोशिश की गई थी. फिलहाल जब तक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और इस नए वीडियो ने प्रत्युषा सुसाइड केस को एक बार फिर बंद बोलत में से बाहर निकाल दिया है.
(सुनीता पांडे के इनपुट्स के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.