live
S M L

Wedding Bells: 22 जनवरी को प्रतीक बब्बर लखनऊ में करेंगे सान्या सागर से शादी, पढ़ें

प्रतीक की होने वाली पत्नी सान्या सागर NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. इसके साथ ही उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है. ये जोड़ी 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रही है.

Updated On: Jan 08, 2019 04:32 PM IST

Ankur Tripathi

0
Wedding Bells: 22 जनवरी को प्रतीक बब्बर लखनऊ में करेंगे सान्या सागर से शादी, पढ़ें

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी जौहर बिखेर चुके अभिनेता प्रतीक बब्बर अब शादी करने जा रहे हैं. जी हां मशहूर अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ लखनऊ में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इस जोड़ी की शादी 22 जनवरी, 2018 को है. जहां खबर है कि इस शादी का जश्न दो दिन तक लगातार चलेगा.

प्रतीक और सान्या ने एक साल पहले ही सगाई की थी. ये दोनों पिछले कई सालों से के दूसरे को जानते थे जिसके बाद इस जोड़ी ने शादी करने का फैसला ले लिया है. वहीं इस जोड़ी ने शादी के बाद मुंबई में एक आलीशान रिसेप्शन का भी आयोजन किया है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति के तमाम दिग्गज चेहरे शिरकत करते नजर आएंगे.

prateik_sanya.jpeg_1546932901_618x347

राज शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इस वजह से वो लखनऊ में ही रहते हैं. येही वजह है कि ये शादी भी वहीं होगी. हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात करते हुए प्रतीक ने कहा '' मेरे और सान्या के परिवार ने ये बात को डिसाइड किया था की हमारी शादी बसंत पंचमी के दिन होने चाहिए. और हम अपनी शादी उसी दिन कर रहे हैं. मैं इस वक्त बहुत खुश हूं. मैं जैसी पार्टनर चाहता था सान्या ठीक वैसे ही है. वो मेरे लिए ही बनी है और ये जानने में मुझे ज्यादा वक्त नहीं लगा.''

[ यह भी पढ़ें : Buzz : डेब्यू के 4 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे सूरज पंचोली ]

प्रतीक की होने वाली पत्नी सान्या सागर NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. इसके साथ ही उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है. ये जोड़ी 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi