live
S M L

PM Modi Biopic: पीएम मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायणन निभाएंगे विलन का किरदार, पढ़ें

इस फिल्म की शूटिंग इस वक्त गुजरात के अलग -अलग स्थानों पर शुरू हो होनी है

Updated On: Feb 19, 2019 12:51 PM IST

Ankur Tripathi

0
PM Modi Biopic: पीएम मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायणन निभाएंगे विलन का किरदार, पढ़ें

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में बायोपिक की धूम है. जहां अब 'पीएम नरेंद्र मोदी' के जीवन पर भी बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म में मोदी जी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर प्रशांत नारायणन विलन के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म का निर्माण सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह के प्रोडक्शन कंपनी कर रही है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि "प्रशांत इसमें विरोधी का किरदार निभाएंगे. वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति आदित्य रेड्डी का काल्पनिक किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है." प्रशांत इस फिल्म से खुश हैं.

[ यह भी पढ़ें: Buzz: सैफ अली खान की इस आदत से परेशान हैं पत्नी करीना कपूर खान ]

इस फिल्म की शूटिंग इस वक्त गुजरात के अलग -अलग स्थानों पर शुरू हो होनी है. इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर को दिखाया जाएगा.''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi