live
S M L

Saaho: इस हॉलीवुड पॉप सिंगर के गानों पर थिरकते नजर आएंगे प्रभास, विदेश से बुलाए गए डांसर्स

‘बाहुबली’ के सुपरहिट होने के बाद प्रभास एक बड़े स्टार बन चुके हैं

Updated On: Jan 19, 2019 08:19 AM IST

Arbind Verma

0
Saaho: इस हॉलीवुड पॉप सिंगर के गानों पर थिरकते नजर आएंगे प्रभास, विदेश से बुलाए गए डांसर्स

‘बाहुबली’ के सुपरहिट होने के बाद प्रभास एक बड़े स्टार बन चुके हैं. इस फिल्म के दोनों ही पार्ट को लोगों ने पसंद किया था. फिल्म की सफलता ऐसी कि बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स इस फिल्म ने तोड़ डाले. अब प्रभास अपनी दूसरी फिल्म ‘साहो’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इस फिल्म से जुड़ी एक नई और अच्छी खबर सामने आ रही है.

साहो में दर्शकों को मिलेगा डबल डोज

अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ में प्रभास दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं. ये खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म के एक गाने में प्रभास हॉलीवुड की पॉप सिंगर बियॉन्से के गानों पर थिरकते हुए नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, ‘साहो’ के लिए एक गाने को फिल्माया जाना है, जिसके लिए एक भव्य सेट तैयार किया गया है. ये डांस नंबर कार्निवल थीम पर आधारित होगा जिसके लिए ब्राजील से स्पेशल डांसर्स बुलाए गए हैं. इस गाने को वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ करने वाली हैं. खबरों की मानें तो बियॉन्से के गाने ‘ब्लो’ और ‘जेलस’ इस डांस ट्रैक का हिस्सा होंगे.

15 अगस्त को होगी ये फिल्म रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म से श्रद्धा कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. वो प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी. सुजीत के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi