live
S M L

Saaho: श्रद्धा के जन्मदिन पर फिल्म का एक और दमदार वीडियो हुआ रिलीज

प्रभास की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Mar 03, 2019 11:14 AM IST

Arbind Verma

0
Saaho: श्रद्धा के जन्मदिन पर फिल्म का एक और दमदार वीडियो हुआ रिलीज

प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है. इस फिल्म की शूटिंग काफी वक्त से चल रही है. इस फिल्म के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है. काफी सारे पोस्टर्स और वीडियोज भी अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन अब एक और अहम खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

एक और वीडियो आया सामने

बीते साल 22 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म की एक मेकिंग का वीडियो ‘शेड्स ऑफ साहो’ सामने आया था. महज 1 मिनट 22 सेकंड्स के इस वीडियो को देखकर दर्शक बेहद खुश थे. तभी से इस फिल्म एक अगले वीडियो का इंतजार है. मेकर्स ने भी इशारा दिया था कि इस तरह के अभी और वीडियो दर्शकों के सामने आएंगे. इसीलिए फिल्म मेकर्स ने अब इस फिल्म का अगला वीडियो भी रिलीज कर दिया है और वो भी श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के मौके पर.

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि प्रभास की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. इसके साथ नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi