live
S M L

Viral Video: एयरपोर्ट पर प्रभास को फैन ने मारा थप्पड़, एक्टर का रिएक्शन देख चौंक जाएंगे आप

इस वीडियो में प्रभास की फीमेल फैन उन्हें देख कर बहुत उत्साहित नजर आती है. जिसके बाद वो फीमेल फैन प्रभास को गलती से थप्पड़ मार दिया

Updated On: Mar 05, 2019 04:24 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Video: एयरपोर्ट पर प्रभास को फैन ने मारा थप्पड़, एक्टर का रिएक्शन देख चौंक जाएंगे आप

फिल्मी सितारों के लिए उनके फैन्स किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं. हाल ही में बाहुबली स्टार प्रभास के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रभास एयरपोर्ट पर हैं जहां वो लॉस एंजिलिस जा रहे हैं. जहां उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'साहो' के कुछ हिस्सों की शूटिंग करनी है. इस दौरान प्रभास के साथ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख वो खुद भी चौंक गए. देखिए प्रभास का यह खास वीडियो.

View this post on Instagram

Her excitement at peaks , Very lucky fans . Los Angeles prabhas fans , #Prabhas #Saaho #ShadesOfSaahoChapter2 #ShadesOfSaaho2

A post shared by Prabhas (@uppalapati_prabhas_official) on

इस वीडियो में प्रभास की फीमेल फैन उन्हें देख कर बहुत उत्साहित नजर आती है. जिसके बाद वो फीमेल फैन प्रभास को गलती से थप्पड़ मार दिया. इस वीडियो में प्रभास की फैन पहले तो उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाती है. जिसके बाद वो इतनी उत्साहित हो जाती है और वो प्रभास को छूने की कोशिश करती है. इस बीच वो प्रभास को प्यार से थप्पड़ मार देती है.

[ यह भी पढ़ें: Caught & Clicked: देर रात दिशा पटानी को लेकर डिनर पर निकले टाइगर श्रॉफ ]

फैन का ये रिएक्शन देखकर प्रभास कुछ समझ नहीं पाते हैं. इसके बाद वो अपने गाल को हाथ लगाते हैं और दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं. लेकिन उनके चेहरे से वो मुस्कान जाती नहीं है. आपको बता दें, प्रभास की फिल्म 'साहो' इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi