live
S M L

एकता कपूर के इस पॉपुलर टीवी शो 10 साल बाद टीवी पर Prachi Desai करेंगी वापसी

प्राची अपनी खास दोस्त एकता कपूर के शो 'कवच' के दूसरे सीजन से टीवी पर वापसी कर सकती हैं

Updated On: Jan 16, 2019 03:19 PM IST

Rajni Ashish

0
एकता कपूर के इस पॉपुलर टीवी शो 10 साल बाद टीवी पर  Prachi Desai करेंगी वापसी

टीवी क्वीन एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसम से' में मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्राची देसाई ने टीवी की दुनिया से दुनिया से फिल्मों की तरफ रुख कर लिया था. प्राची ने 2008 में हिट फिल्म 'रॉक ऑन' से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद प्राची ने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'बोलबचन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया. लेकिन इन फिल्मों के बाद प्राची को बॉलिवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्राची लगभग 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर सकती हैं. खास बात ये है कि प्राची अपनी खास दोस्त एकता कपूर के शो 'कवच' के दूसरे सीजन से टीवी पर वापसी कर सकती हैं. आपको बता दें कि 'Kavach 2' कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'Naagin 3' की जगह जल्द शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस शो में प्राची के साथ साथ पॉपुलर टीवी स्टार्स राम कपूर और साक्षी तंवर भी दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबीक शो में प्राची देसाई, राम कपूर की दूसरी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी.

आपको बता दें कि कलर्स पर टेलीकास्ट हुए 'कवच' के पहले सीजन में मोना सिंह, विवेक दहिया और महक चहल ने काम किया था. 'नागिन-2' को 'कवच' ने रिप्लेस किया था और शो को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi