live
S M L

Troll: बिग बी को ट्रोल करने चलीं थीं पूजा भट्ट, लोगों ने कहा, “ये तो शराबी है”

उन्नाव रेप केस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन के रिएक्शन पर पूजा भट्ट ने अपनी आपत्ति जताई है

Updated On: Apr 23, 2018 01:23 PM IST

Akash Jaiswal

0
Troll: बिग बी को ट्रोल करने चलीं थीं पूजा भट्ट, लोगों ने कहा, “ये तो शराबी है”

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कठुआ और उन्नाव रेप केस पर बात करने से मना किया था. जब मीडिया ने समाज में बढ़ते रेप केस को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहि तो उन्होंने कहा, “मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है. इसलिए उस विषय को मत उछालो.” अमिताभ के इस बयान से खफा पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए उनपर तंज कसा है.

बिग बी की फिल्म ‘पिंक’ को लेकर पूजा ने उन्हें ट्रोल किया. पूजा ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे इस समय फिल्म ‘पिंक’ याद आ रही है. क्या बड़े पर्दे पर जैसी हमारी छवि वो असल जिंदगी में भी वैसी ही हो पाएगी?"

आपको बता दें कि फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ ने एक ऐसे वकील की भूमिका निभाई थी जो महिलाओं के इंसाफ और न्याय के लिए संघर्ष करते हैं. लेकिन अब असल जिंदगी में जब उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे दुष्टकर्म पर बात करने से मना कर दिया तो ये बात पूजा भट्ट को नागवार गुजरी.

हालांकि ट्विटर पर यूजर्स अमिताभ के समर्थन में रहे और उल्टा पूजा को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें शराबी कहा तो किसी ने कहा कि वो ‘ब्रेनलेस थकेली’ हैं.

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले पूजा ने अपनी शराब की लत के बारे में बताते हुए रिवील किया कि किस तरह वो इस बुरी आदत से उभरी हैं. अब सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इसी लत को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi