पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने विदेश दौरे के लिए चीन पहुंचे. वहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में प्रोटोकॉल तोड़कर बड़े ही आदर और सम्मान के साथ के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. यहां इन दोनों के बीच कई जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. बातचीत के बाद जिनपिंग ने पीएम मोदी को चीनी सभ्यता से परिचित कराया. वहां उन्हें ढोल और घंटियां दिखाई गई जिसके बाद चीन के कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में परफॉर्म किया. इस स्पेशल परफॉर्मेंस में कलाकारों ने बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग ‘तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा’ (1982) को वाद्ययंत्रो पर बजाया. चीन के इस स्पेशल जेस्चर से न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि बॉलीवुड की कई पॉपुलर हस्तियां भी खुश हैं.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President XI Jinping enjoy an instrumental rendition of 1982 Bollywood song 'Tu, tu hai wahi dil ne jise apna kaha,' at an event in China's Wuhan. (27.04.2018) pic.twitter.com/KjGRcHbl38
— ANI (@ANI) April 28, 2018
इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गायक आशा भोसले ने ट्विटर पर कहा, “चीन में अपने गानों की पॉपुलैरिटी को देखकर पंचम बेहद खुश होंगे. उम्मीद करती हूं कि उनके टैलेंट को उस देश में औपचारिक पहचान मिले जहां वो पैदा हुए थे.”
Pancham will smile hearing the popularity of his music even in China. I hope his genius is given official recognition in the country of his birth.
— ashabhosle (@ashabhosle) April 28, 2018
इसी के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान ने आशा ने अपने इस गाने को एक बार फिर से दर्शकों के लिए गाया.
I am both surprised&happy that my song was liked by people who don't understand our language. Out of many popular Hindi songs,“Tu hai wahin dil ne jise apna kaha' was selected to be played for PM in China. I would definitely like to know what Modi ji felt about it ?: Asha Bhosle pic.twitter.com/7uX0WQAdaF
— ANI (@ANI) April 28, 2018
#WATCH Asha Bhosle sings her 1982 Bollywood song 'Tu, tu hai wahi dil ne jise apna kaha,'. An instrumental rendition of the song was played for PM Modi at an event in China's Wuhan while he was there for an informal summit with Chinese President Xi Jinping. pic.twitter.com/uetlmiQxZf
— ANI (@ANI) April 28, 2018
वहीं दूसरी ओर ऋषि कपूर ने भी चीन के इस स्वागत से खुश होकर ट्वीट किया, “चीन में पीएम मोदी के साथ शी जिनपिंग का स्वागत करने के लिए चीनियों ने हमारा ये गाना बजाया. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शुक्रिया पंचम.”
Tu Tu Hai Wahi (Original Version) Kishore Kumar, Asha Bhosle | Yeh Vaada... https://t.co/vgFMWVGgqU via @YouTube. The Chinese played our song to welcome PM Modi along PM Xi in Wuhan. Honored. Thank you Pancham!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 28, 2018
ऋषि के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “पंचम दा संगीत की दुनिया के एक लीजेंड हैं. उनका काम इसी तरह से हमारा मनोरंजन करता रहता है."
Pancham Da is a legend in the world of music. His work continues to enthral us.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
इसके बाद ऋषि ने कहा, “आपका शुक्रिया मोदीजी क्योंकि इस मामले में आपकी और मेरी सोच मिलती जुलती है और आप हमारी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रभाव जानते हैं. मेक इन इंडिया, हमेशा.”
Thank you Modiji. I am so happy you are on the same page as me and you recognise the impact and influence of our Indian film industry. Always make/made in India !
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 28, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.