live
S M L

जेनिफर विंगेट हुईं प्रेग्नेंट,लीक हुयी बेबी बंप की पिक्चर्स

रियल लाइफ में नहीं बल्कि पॉपुलर शो 'बेहद' में माया हुई प्रेग्नेंट

Updated On: May 31, 2017 10:13 AM IST

Rajni Ashish

0
जेनिफर विंगेट हुईं प्रेग्नेंट,लीक हुयी बेबी बंप की पिक्चर्स

सोनी पर आने वाले पॉपुलर टीवी सीरियल 'बेहद' में 6 महीने का लीप आने वाला है, जिससे हमने आपको कुछ दिनों पहले ही अपडेट किया था. हमने आपको ये भी बताया था की बहुत जल्द आपको शो में माया का प्रेगनेंसी  वाला अवतार देखने को मिलेगा.

माया के प्रेगनेंसी वाले अवतार की पिक्चर्स लीक हो गयी हैं जिसमें हॉट एंड बोल्ड माया, अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इन पिक्चर्स में माया के साथ अर्जुन भी उसकी देखभाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिये माया की बेबी बंप की इन एक्सक्लूसिव लीक्ड पिक्चर्स को.

jenni jenni1 jenni2

प्रेगनेंसी की वजह से बदल जाएगी माया

आपको बता दें की इन दिनों 'बेहद' में माया की प्रेगनेंसी पर ही कहानी घूम रही है. माया के प्रेग्नेंट होने कि वजह से अर्जुन और माया की ज़िन्दगी में सब कुछ बदल सा गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में प्रेगनेंसी की वजह से माया के किरदार में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

प्रेगनेंसी के बाद मंयक अपने और अर्जुन के लिए ज्यादा जिम्मेदार हो जाएगी लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की माया के अंदर जो अर्जुन के लिए पागलपन है वो जरा भी काम होने वाला है.बल्कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी माया की दीवानगी और भी बढ़ती जायेगी जो की इस सीरियल का कोर भी है.

इसी वजह से माया का ये किरदार इतने कम समय में इतना पॉपुलर भी हुआ है. वैसे अभी तो सिर्फ ये ट्रेलर है आने वाले दिनों में आपको 'बेहद' में काफी ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi