फिलीपींस की रहने वाली कैटरिओना इलिसा ग्रे के सिर पर मिस यूनिवर्स 2018 का ताज सजा है. इस प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप रहीं तो वेनेजुएला की प्रतियोगी सेकंड रनर-अप रहीं. लेकिन भारत की प्रतियोगी नेहल चुडासमा शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं. मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर सजने के बाद ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं.
नेहल चुडासमा हुईं शीर्ष 20 से बाहर
फिलीपींस की रहने वाली कैटरिओना इलिसा ग्रे के सिर तो मिस यूनिवर्स 2018 का ताज सज गया लेकिन भारत की नेहल चुडासमा शीर्ष 20 से बाहर हो गई हैं. मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में शामिल थीं. लाल रंग के हाईस्लिट गाउन में मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर सजने से ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं. मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें जीत का ताज पहनाया.
Introducing your newly crowned #MissUniverse 2018 @catrionaelisa. pic.twitter.com/SXGIDw2nlm
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
Miss Universe 2018 is... PHILIPPINES! pic.twitter.com/r2BkN8JpXh
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
मनीला की बस्तियों में किया है काम
फिलीपींस की रहने वाली कैटरिओना इलिसा ग्रे से मिस यूनिवर्स 2018 के लिए आखिरी सवाल पूछा गया कि, ‘अपने लाइफ में आपने सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या सीखी और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे अपने जीवन में लागू किया? इस सवाल के जवाब में ग्रे ने कहा कि मैंने मनीला की बस्तियों में बहुत काम किया है और वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा हुआ है. मैंने यहां खुद से सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है. यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां और सुंदरता भी देखी और एक मिस यूनिवर्स के तौर पर मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.