live
S M L

विक्रमादित्य ने किया विकास बहल पर हमला, कहा-यौन हिंसक है वो

साल 2015 में विकास बहल ने ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक लड़की को छेड़ दिया था जिसके बारे में तकरीबन तीन साल के बाद खुलासा हुआ

Updated On: Oct 08, 2018 06:24 PM IST

Arbind Verma

0
विक्रमादित्य ने किया विकास बहल पर हमला, कहा-यौन हिंसक है वो

साल 2015 में विकास बहल ने ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक लड़की को छेड़ दिया था जिसके बारे में तकरीबन तीन साल के बाद खुलासा हुआ. हालांकि, इस बात की जानकारी अनुराग कश्यप को उस लड़की ने दी थी लेकिन तब इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई लेकिन अब मामला प्रकाश में आने के बाद विकास पर लगातार हमले हो रहे हैं. अब फैंटम प्रोडक्शन के सह-मालिक विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस मामले पर बयान दिया है.

विक्रमादित्य ने किया विकास पर हमला

फैंटम फिल्म के सह-मालिक विक्रमादित्य मोटवानी ने साल 2015 में हुए वाकिये पर से पर्दा हटाते हुए विकास बहल को कटघरे में ला खड़ा किया है. विक्रमादित्य ने कहा है कि, ‘विकास और उस लड़की के बीच साल 2015 में जब ये घटना हुई तब मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. पहली बार मुझे इस बारे में साल 2017 में पता चला जब अनुराग ने मुझे फोन करके इस बारे में बताया. मधु, मैं और अनुराग उस लड़की के साथ बैठे और उसने हमें पूरी दास्तां सुनाई. ये दहला देने वाली घटना थी.’

विकास को कर दिया था सस्पेंड

विक्रमादित्य ने आगे बताया कि, इस वाकिये की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत इस पर एक्शन लिया और विकास को कंपनी से लंबे वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया और उसके सिग्नेचरी भी वापस ले लिए. इसके अलावा हमने विकास को रिहैबिलेशन सेंटर के लिए भेज दिया. लड़की इन सब पर सहमत थी. विकास जिसे इस बारे में कुछ भी याद नहीं था, हमने तय किया कि इस घटना का लिखित रिकॉर्ड रखा जाए. विक्रमादित्य ने इन सबके लिए माफी मांगी है. विकास को सीधे तौर पर दोषी ठहराते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि वो यौन हिंसक है. उसने एक युवा लड़की को अपना शिकार बनाया है. उसके विश्वास को धोखा दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi